The video teaches the Masculine nouns forms of the Sanskrit ending in -u. We will learn the shabdrup of Sadhu, and Shatru as example.
These Masculine nouns are very important in Sanskrit Grammar, as they occur in reading and writing quite frequently.
In the end of the video, we will make simple Sanskrit sentences.
संस्कृतम् के इस पाठ में हम उकरान्त पुंल्लिंग रूपों का अध्ययन करेंगे।
संस्कृतम् के पिछले अध्याय मे हमने इकरान्त पुंल्लिंग के बारे मे जानकारी हासिल के थी, आज हम आपको संस्कृत के उकरान्त पुंल्लिंग के बारे मे विस्तार से बताएंगे।
इस संस्कृत पाठ में हम साधु, शत्रु आदि शब्दों को सात विभक्तियों व तीनों वचनों में देखेंगे।
पाठ के अंत में हम सरल संस्कृत वाक्य बनाएँगे।