Sanskrit Trees Amritmala 15 | वृक्षाः

The present lesson is a Sanskrit vocabulary lesson, that teaches the Sanskrit trees names in Sanskrit language.

We are going to learn the Sanskrit names of Ficus Religiosa, bamboo, banyan, palm, pine, madar, acacia, neem, rosewood, tamarind, aluva, gooseberry, jackfruit, blackberry, coconut etc.

Sanskrit Trees

अमृतमाला का यह पाठ आपको संस्कृत भाषा के शब्दभंडार को बढ़ाने में सहायक होगा।

हमारे अमृतमाला कोर्स के पिछले अध्याय मे हमने शेर को जीवित करने वाली अद्भुत कथा का श्रवण किया था आज हम इस पाठ में वृक्षों के नाम संस्कृत में सीखेंगे।

पीपल, बड़, बेंत, बांस, ताल, देवदार, आक, मदार, बबूल, जान्टी, खेजड़ी, नीम, शीशम, इमली, महुआ, आँवला, कटहल, कदम्ब, जामुन, ढाक, नारियल, बेल, साल, सेमल, आदि वृक्षों के नाम संस्कृत में सीखेंगे।

संस्कृत साहित्य में प्रकृति का बेहद सुंदर व आकर्षक वर्णन मिलता है। संस्कृत काव्य व साहित्य को जानने के लिए हमें वृक्षों के संस्कृत नाम अवश्य आने चाहिए।

किसलयम् कोंपल मूलम् जड वृन्तम् डंठल पत्रम् पर्णम् पत्ता लता बेल वल्लरिः दारु काष्ठम् लकडी काननम् वनम् अरण्यम् विपिनम् अटवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *