The video presents the case system for the Sanskrit nouns that end in –ri.
These words form a separate class and fall in masculine and feminine genders. In the end of the video, we have used simple Sanskrit sentences.
Sanskrit Nouns
संस्कृतम् के इस पाठ में हम कुछ महत्त्वपूर्ण ऋकारांत शब्दों का अध्ययन करेंगे। इस संस्कृत पाठ में हम इन शब्दों के उदाहरण देखेंगे, जैसे पितृ, मातृ।
संस्कृत के इकारांत और उकारांत शब्दों को विस्तार से जनने के बाद आज हम ऋकारांत शब्दों के बारे मे चर्चा करेंगे।
हम पितृ और मातृ शब्दों के विभक्तिरूप भी देखेंगे। पाठ के अंत में हम सरल संस्कृत वाक्य बनाएँगे।