Pratyay
The video gives a detailed and comprehensive account of the Sanskrit suffixes Chit and the pronoun Sarva.
The Sanskrit Suffix Chit is used with Sanskrit Interrogative Pronouns to make the Indefinite Pronouns, while Sarva is used to denote ‘All’. In the end of the video, we have used simple Sanskrit sentences.
संस्कृतम् के इस पाठ में हम चित् प्रत्यय का अध्ययन करेंगे। इस संस्कृत पाठ में हम कुछ प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्दों के साथ चित् प्रत्यय के रूप व प्रयोग देखेंगे।
चित् प्रत्यय का प्रयोग संस्कृत के प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्दों से अनिश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों का निर्माण करने के लिए होता है।
हम इस पाठ में सर्व के रूप भी देखेंगे। पाठ के अंत में हम सरल संस्कृत वाक्य बनाएँगे।