Sanskritam assures you that you can learn Sanskrit, the divine language of the gods, at home, via the easiest way possible.
Our primary aim is to shatter the myth that Sanskrit is a difficult language and can be accessed only with herculean labor.
If we pay a little attention, and apply the natural and the right path, Sanskrit grammar is nothing but, children’s play.
Sanskrit Second Person
we will study the Second Person in Sanskrit Grammar. The Sanskrit Second Person includes YOU, YOU TWO and YOU ALL.
The pattern is same as in the Classical Greek Grammar and the Classical Latin Grammar. In the end, we make simple sentences.
संस्कृतम् एक अद्भुत संस्कृत व्याकरण कोर्स है, जो आपकी सारी समस्याएँ दूर कर देगा। यह बात तो भूल ही जाइए कि संस्कृत कोई कठिन भाषा है।
सही ढंग से यदि पढ़ाई व पढ़ी जाए तो संस्कृत व्याकरण से अधिक सरल कुछ भी नहीं। थोड़े से अभ्यास के बाद ही यह अनुभव होने लगता है।
इस पाठ में हम मध्यम पुरुष का अध्ययन करेंगे। मध्यम पुरुष में तुम, तुम दो और तुम सब आते हैं। पाठ के अंत में हम सरल संस्कृत वाक्य बनाएँगे।
संस्कृत के कर्ता, कर्म व क्रिया के बारे मे अवश्य जाने जिस से आप संस्कृत को और नजदीक से समझ पाएंगे।